scriptस्वास्थ्य सचिव ने ली कोविड 19 वैक्सीन | Tamil Nadu Health Secy J Radhakrishnan Takes Covid Vaccine Jab | Patrika News

स्वास्थ्य सचिव ने ली कोविड 19 वैक्सीन

locationचेन्नईPublished: Jan 17, 2021 11:49:19 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

वैक्सीन लेने वाले डॉक्टर्स और नर्सो की सराहना भी की

स्वास्थ्य सचिव ने ली कोविड 19 वैक्सीन

स्वास्थ्य सचिव ने ली कोविड 19 वैक्सीन

तिरुचि. राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने रविवार को जिले के जनरल अस्पताल में टीकाकरण का निरीक्षण करने के दौरान खुद भी कोविड 19 वैक्सीन ली। दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान शनिवार को देश भर में चलाया गया है। मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में टीकाकरण की शुरूआत की थी। उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया गया था। जिसको ध्यान में रखते हुए राधाकृष्णन ने तिरुचि जिले में आयोजित टीकाकरण प्रक्रिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भी कोरोना टीकाकरण लिया। उसके बाद 14 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन और दस अन्य को कोविशिल्ड के लिए चुना गया। पत्रकारों से बातचीत में राधाकृष्णन ने कहा लोगों में जागरूकता पैदा करने और फ्रंटलाइन वैरियर्स को वैक्सीन देने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्होंने कोविड 19 वैक्सीन ली है। साथ ही उन्होंने वैक्सीन लेने वाले डॉक्टर्स और नर्सो की सराहना भी की। इससे पहले शनिवार को ही राधाकृष्णन ने कहा था कि राज्य सरकार द्वारा 28 को दी जाने वाली कोविड 19 वैक्सीन के दूसरे खुराक के लिए पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित की गई है। सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है। उस समय तक के लिए 6.८३ लाख स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन कर्मियों ने पंजीकृत कराया है। इसमें से 4.९६ लाख कर्मी स्वास्थ, 1.०७ लाख लोग पुलिस और 79, 820 लोग स्थानीय निकाय के शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पर्याप्त रूप से दूसरे राउंड का डोज सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि कर्मियों को समय पर सेकेंड डोज दिया जा सके। केंद्र ने वैक्सीन की आपूर्ति में वृद्धि करने का भी वादा किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो