Also Read: RPF की कार्रवाई: चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्री को 46 लाख रुपए के साथ पकड़ा
शिकायत में कहा गया कि शिवगुरुनाथन मंदिर से मूर्तियों को चुरा लिया गया था और उसके बदले में नकली मूर्तियां रख दी गई थी। इस मामले को लेकर तमिलनाडु आइडल विंग के डीजीपी जयंत मुरली ने कार्रवाई शुरू कर दी। जब मूर्तियों को पुरानी तस्वीरों के जरिए इंटरनेट पर खोजा गया तो इन मूर्तियों के अमरीका के संग्रहालयों में होने की बात पता चली।
आइडल विंग पुलिस (Idol wing Police) मंदिर से जुड़े लोगों से पूछताछ कर दी है। वहीं अमरीका के संग्रहालयों में मिली मूर्तियों पर भारतीय दूतावास के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तमिलनाडु आइडल विंग पिछले कई वर्षों से सराहनीय कार्य कर रही है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया समेत कई विदेशी देशों से प्राचीन मूर्तियों को पुन: प्राप्त किया है।