scriptTamil Nadu promises to protect Bihari people | तमिलनाडु ने किया बिहारी लोगों की सुरक्षा का वादा | Patrika News

तमिलनाडु ने किया बिहारी लोगों की सुरक्षा का वादा

locationचेन्नईPublished: Mar 02, 2023 06:30:43 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

  • तिरुपुर में हुआ था बिहारी श्रमिकों पर हमला
  • नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के चीफ सेक्रेटरी ने अपने समकक्ष से की बात

तमिलनाडु ने किया बिहारी लोगों की सुरक्षा का वादा
तमिलनाडु ने किया बिहारी लोगों की सुरक्षा का वादा

चेन्नई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहारी श्रमिकों पर तमिलनाडु में हो रहे हमलों पर चिंता जताने के बाद राज्य के मुख्य सचिव व डीजीपी ने उनकी सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया है।

नीतीश कुमार ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को निर्देश दिए थे कि वे इस मामले में तमिलनाडु में उनके समकक्षी अधिकारियों से वार्ता कर, उनकी हिफाजत सुनिश्चित कराएं।
आधिकारिक स्तर पर हुई वार्ता के बाद तमिलनाडु के मुख्य सचिव वी. इरैअन्बू ने कहा कि हमने बिहार सरकार को श्रमिकों की सुरक्षा का विश्वास दिलाया है। साथ ही यह भी कहा है कि हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.