चेन्नईPublished: Mar 02, 2023 06:30:43 pm
MAGAN DARMOLA
चेन्नई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहारी श्रमिकों पर तमिलनाडु में हो रहे हमलों पर चिंता जताने के बाद राज्य के मुख्य सचिव व डीजीपी ने उनकी सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया है।
नीतीश कुमार ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को निर्देश दिए थे कि वे इस मामले में तमिलनाडु में उनके समकक्षी अधिकारियों से वार्ता कर, उनकी हिफाजत सुनिश्चित कराएं।
आधिकारिक स्तर पर हुई वार्ता के बाद तमिलनाडु के मुख्य सचिव वी. इरैअन्बू ने कहा कि हमने बिहार सरकार को श्रमिकों की सुरक्षा का विश्वास दिलाया है। साथ ही यह भी कहा है कि हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।