scriptतमिलनाडु ने 10 हजार करोड के निवेश समझौते किए, 7000 लोगों को मिलेगा रोजगार | Tamil Nadu signs 14 MoUs worth Rs 10,000 cr, to create 7,000 new jobs | Patrika News

तमिलनाडु ने 10 हजार करोड के निवेश समझौते किए, 7000 लोगों को मिलेगा रोजगार

locationचेन्नईPublished: Oct 12, 2020 09:03:55 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

कोविड-19 महामारी के बावजूद निवेश के मामले में तमिलनाडु देश में अन्य राज्यों से आगे है।

Tamil Nadu signs 14 MoUs worth Rs 10,000 cr, to create 7,000 new jobs,Tamil Nadu signs 14 MoUs worth Rs 10,000 cr, to create 7,000 new jobs

Tamil Nadu signs 14 MoUs worth Rs 10,000 cr, to create 7,000 new jobs,Tamil Nadu signs 14 MoUs worth Rs 10,000 cr, to create 7,000 new jobs

चेन्नई.

चेन्नई. पूरा देश अर्थव्यवस्था की खराब हालत से परेशान है, ऐसे वक्त में तमिलनाडु सरकार ने 2 महीने के अंदर 10000 करोड रुपए के निवेश को आकर्षित किया है। उम्मीद है कि इस निवेश के आने से राज्य में रोजगार के बेहतर अवसर उत्पन्न होंगे। तमिलनाडु सरकार ने 12 अक्टूबर को 10 हजार करोड़ कीमत के 14 एमओयू साइन किए। दावा किया जा रहा है कि इस निवेश से लगभग 7000 नौकरियां पैदा होंगी।

तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने 14 कंपनियों के साथ 10000 करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश समझौते किए हैं, जिससे राज्य में लगभग 7000 लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार ने कहा कि ये निवेश समझौते रिन्यू एनर्जी लिमिटेड, ब्रिटानिया, अपोलो टायर्स, समेत 14 कंपनियों के साथ समझौते किया है।

इनमें से सबसे बड़ा निवेश जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी लिमिटेड द्वारा किया गया है, जिसमें तुत्तुकुडी, तेनकाशी, तिरुनेलवेली और तिरुपुर में हाइब्रिड नवीकरणीय परियोजना के 810 मेगावॉट और रामेश्वरम जिले में 50 मेगावॉट की कैप्टिव पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए 6,300 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। 750 करोड़ रुपए के निवेश के साथ एक डेटा सेंटर की स्थापना के लिए अगली सबसे बड़ी स्पेन स्थित मंत्र डेटा सेंटर का समझौता ज्ञापन है।

राज्य ने यूएस-आधारित टीपीआई कम्पोजिट के साथ पवन ब्लेड विनिर्माण के 300 करोड़ रुपए के विस्तार के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

ऑटो स्पेस में अपोलो टायर्स ने अपनी ओरगडम सुविधा में एक विस्तार परियोजना में 505 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस बीच ली-एनर्जी, ईवी बैटरी पैक के लिए 300 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और दक्षिण कोरिया स्थित एलएस ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड ऑटो स्विच बनाने के लिए 250 करोड़ रुपण् लगाएगी।

ऑटो घटकों के लिए ब्राउनफील्ड विस्तार में हुंडई डब्ल्यूआइए 109 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। और ग्रीन टेक मोटर्स एंड सर्विसेज बैटरी और बीएमएस के लिए 90 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। जबकि एफएमसीजी प्रमुख ब्रिटानिया ने एक विस्तार परियोजना में 250 करोड़ रुपए के निवेश के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, रीयल एस्टेट खिलाड़ी ग्रीनबेस औद्योगिक पार्क एक औद्योगिक लॉजिस्टिक्स पार्र्क विकसित करने में 750 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। बाकी के एमओयू दूसरे सेक्टरों के हैं।

कोविड-19 महामारी के बावजूद निवेश के मामले में तमिलनाडु देश में अन्य राज्यों से आगे है। प्रोजेक्स के आंकड़ों के अनुसार, राज्य ने जुलाई से सितम्बर के बीच 132 नई परियोजनाओं में 23,331.85 करोड़ रुपए आकर्षित किए। राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक नोडल एजेंसी (गाइड तमिलनाडु) के अनुसार, मई में विभिन्न क्षेत्रों में 15,128 करोड़ रुपए के नए निवेश पर हस्ताक्षर किए गए थे, जुलाई में 15,536 करोड़ रुपये के अन्य निवेशों के सौदे पर हस्ताक्षर किए गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो