चेन्नई

तमिलनाडु: 13 अगस्त को पेश होगा स्टालिन सरकार का पहला बजट

एआईएडीएमके सरकार ने 2021-22 का बजट पहले ही पेश कर दिया था, वहीं स्टालिन सरकार 2021-22 के लिए संशोधित बजट पेश करेगी।

चेन्नईAug 04, 2021 / 07:42 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Tamil Nadu state budget to be presented on August 13

चेन्नई.

एमके स्टालिन सरकार का पहला बजट 13 अगस्त को पेश किया जाएगा और लोगों को राज्य के वित्त मंत्री पीटीआर पलनीवेल त्यागराजन (स्वयं एक बैंकर थे), से लोगों को काफी उम्मीदें है। दिलचस्प बात यह है कि बैंकर से राजनेता बने पलनीवेल त्यागराजन ने कहा कि बजट का बड़ा हिस्सा खुद लिखा है, जो पिछले वर्षों के मुकाबले एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

पहले वित्त मंत्रियों को बजट तैयार करने के लिए पूरी तरह से आईएएस अधिकारियों पर निर्भर रहना पड़ता था। एआईएडीएमके सरकार ने 2021-22 का बजट पहले ही पेश कर दिया था, वहीं स्टालिन सरकार 2021-22 के लिए संशोधित बजट पेश करेगी।

राज्य सरकार इस बजट में अलग कृषि बजट पेश करेगी क्योंकि राज्य सरकार ने वादा किया था कि उनकी प्राथमिकता कृषि होगी और कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों को शामिल करना होगा। ग्रामीण निकाय चुनावों के साथ, डीएमके सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में जनता के लिए कई मुफ्त सुविधाएं होंगी, जिसमें गृहणियों के लिए 1,000 रुपए के मासिक वेतन का वादा किया गया था, वादा डीएमके के चुनावी घोषणा पत्र में किया गया था।

Home / Chennai / तमिलनाडु: 13 अगस्त को पेश होगा स्टालिन सरकार का पहला बजट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.