चेन्नईPublished: Oct 12, 2023 02:27:29 pm
Naresh Dhawan
पुलिस मुठभेड़ों में तीन हिस्ट्रीशीटरों को गोली मारी गई; दो की मौत, एक अस्पताल में भर्ती घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। मामले की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। Three history-sheeters shot in police encounters; Two died, one admitted to hospital
चेन्नई पुलिस की एक विशेष टीम ने चेन्नई के पास चोलावरम में दो हिस्ट्रीशीटरों को मुठभेड़ में मार गिराया। मृतकों की पहचान पुझल निवासी मुथु सरवनन और सतीश के रूप में हुई है। दोनों पर पिछले साल राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की हत्या का आरोप था।