scriptतीन सप्ताह में तमिलनाडु में लक्ष्य का 28 प्रतिशत टीकाकरण ही हो पाया | Tamil Nadu vaccinates 28 of its target | Patrika News

तीन सप्ताह में तमिलनाडु में लक्ष्य का 28 प्रतिशत टीकाकरण ही हो पाया

locationचेन्नईPublished: Feb 07, 2021 07:48:18 pm

तीन सप्ताह में तमिलनाडु में लक्ष्य का 28 प्रतिशत टीकाकरण ही हो पाया

Tamil Nadu vaccinates 28 of its target

Tamil Nadu vaccinates 28 of its target

चेन्नई. राज्य में पिछले तीन सप्ताह में 1,57,348 स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को टीका लगाया गया है, जो 5.6 लाख से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण करने की अपनी क्षमता का 28 फीसदी ही हो सका है। कम टीकाकरण का प्रमुख कारण लोगों में जागरुकता का अभाव बताया जा रहा है। वहीं टीके को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियां भी दूर करने की जरूरत है।
1,66,130 हो गई। राज्य में इस अवधि के दौरान 6,60,550 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था लेकिन 1,66,130 के ही लगया जा सका। छह जिलों में 25 या उससे कम टीका प्राप्तकर्ता थे। चेन्नई (1,250) और कोयंबत्तुर (1,057) के बाद तंजावुर (557) में अधिकतम टीका प्राप्तकर्ता हैं। अन्य सभी जिलों ने 500 से कम लोगों को टीका लगाया गया। कुल मिलाकर कोयंबत्तुर ने अपनी क्षमता का 90 फीसदी से अधिक टीकाकरण किया है। उसके बाद नीलगिरी (59 फीसदी) और सेलम (57फीसदी) का स्थान है।
तमिलनाडु में कोविड -19 के मामले बढ़कर 8,41,326 हो गए हैं। मृत्यु का आंकड़ा 12,382 तक पहुंच गया। 4,417 सक्रिय मामले है। पेरमबलुर (5), कल्लाकुरिची (6), रामनाथपुरम (9), तूतीकोरिन (14), अरियालुर (20) में सक्रिय मामले 20 या उससे कम है। चेन्नई में इलाज के लिए 1,567 लोग है और कोयंबत्तुर में 474 लोग उपचाराधीन है। अन्य सभी जिलों में उपचाराधीन 300 से कम लोग है।
………..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो