scriptTamilnadu: 39 प्रत्याशियों के नामांकन मंजूर – विधानसभा उपचुनाव | Tamilnadu: 39 candidates nominated - Assembly by-election | Patrika News

Tamilnadu: 39 प्रत्याशियों के नामांकन मंजूर – विधानसभा उपचुनाव

locationचेन्नईPublished: Oct 02, 2019 12:08:31 pm

Submitted by:

shivali agrawal

Tamilnadu: 39 candidates nominated – Assembly by-election
विक्रवांडी और नांगूनेरी विधानसभा उपचुनाव 21 अक्टूबर को है। इन दोनों सीटों के लिए 39 नामांकन मंजूर हुए हैं।

Tamilnadu: 39 प्रत्याशियों के नामांकन मंजूर - विधानसभा उपचुनाव

Tamilnadu: 39 प्रत्याशियों के नामांकन मंजूर – विधानसभा उपचुनाव

चेन्नई. विक्रवांडी और नांगूनेरी विधानसभा उपचुनाव 21 अक्टूबर को है। इन दोनों सीटों के लिए 39 नामांकन मंजूर हुए हैं।

चुनाव आयोग ने मंगलवार को 74 नामांकनों की छंटनी में 35 खारिज कर दिए।

विल्लुपुरम जिले के विक्रवांडी से डीएमके विधायक के. राधामणि के जून महीने में निधन तथा तिरुनेलवेली जिले की नांगूनेरी सीट से विधायक रहे एच. वसंतकुमार के पद से इस्तीफा देने की वजह से उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

वसंतकुमार अब कन्याकुमारी से लोकसभा सांसद हैं।

चुनाव आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना 23 सितम्बर को जारी की थी। नामांकन जमा कराने की आखिरी तारीख 30 सितम्बर थी।

इस अवधि में विक्रवांडी और नांगूनेरी से क्रमश: 28 और 46 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा।

1 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच हुई। इन पत्रों की जांच में एआईएडीएमके के दोनों उम्मीदवारों वी. नारायणन (नांगूनेरी) और आर. मुत्तमिलसेल्वन (विक्रवांडी) के नामांकन स्वीकार कर लिए गए।

इसी तरह विक्रवांडी से डीएमके उम्मीदवार एन. पुगलेंदी और नांगूनेरी से कांग्रेस प्रत्याशी आर. मनोहरण के पर्चे भी स्वीकार कर लिए गए।

चुनाव आयोग के अनुसार विक्रवांडी से 13 नामांकन और नांगूनेरी के 22 पर्चे निरस्त किए गए है। इस तरह अब मैदान में 39 उम्मीदवार हैं।

3 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जाए सकेंगे। उसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी।

21 अक्टूबर को मतदान के बाद 24 अक्टूबर को वोट गिने जाएंगे। इन दोनों जिलों में चुनाव आचार संहिता लागू है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो