tamilnadu assembly election 2021 कई मतदान केंद्रों पर कोविड 19 सेफ्टी प्रोटोकाल की उड़ी धज्जियां
tamilnadu assembly election 2021
-बस एवं आटो में बड़ी संख्या में पहुंचे मतदाता

चेन्नई.
चेन्नई एवं पड़ोसी जिलों के कई मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना सेफ्टी प्रोटोकाल की पालना नहीं हुई। इससे यह स्पष्ट हुआ कि महामारी को लेकर लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है। कई मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए उमड़े। हालांकि मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए सर्किल बनाए गए थे। कई लोगों ने मास्क नहीं पहने थे। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए थे। वरिष्ठ नागरिकों ने सेनेटाइजर का उपयोग किया तथा मास्क एवं ग्लोव्स भी पहना। हालांकि सुरक्षा उपायों को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर समानता नहीं दिखी।
टीवीके नगर, पेरम्बूर, एगमोर, कोलातूर, चेपाक आदि इलाकों में बड़ी संख्या में मतदाता खासकर महिला मतदाता बस एवं आटोरिक्शा से मतदान देने पहुंचे। नंगनल्लूर के बड़े मतदान केंद्र नेहरु मेमोरियल गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में कोविड 19 प्रोटोकाल का उल्लंघन देखा गया। चेंगलपेट जिले में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं देखी गई।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज