चेन्नई

तमिलनाडु: पब्जी खेलने से हुई 16 साल के लडक़े की मौत

अचानक चक्कर खाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

चेन्नईMay 20, 2020 / 03:56 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Tamilnadu boy dies while playing game on mobile

ईरोड़.

तमिलनाडु के ईरोड़ जिले के करंगपालयम इलाके में पब्जी गेम खेलते-खेलते 16 साल के लडक़े की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 16 साल का एक लडक़ा पब्जी के खेल में इतना खोया हुआ था कि खेलते-खेलते उसकी मौत हो गई। वह लडक़ा मंगलवार दोपहर से ही पब्जी के खेल में डूबा हुआ था। इसी बीच अचानक चक्कर खाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक करंगपालयम के कमला नगर निवासी के. समीश कुमार है। सतीश कुमार कुमारापायलम में निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में टेक्सटाइल डिजायनिंग की पढ़ाई कर रहा था।

पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को पब्जी खेलते समय वह अचानक फर्श पर बेहोश होकर गिर गया। उसके अभिभावक उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

करंगपालयम पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक के चेलादुरै का कहना है सोमवार शाम को पब्जी में वह हार गया था जिसके बाद मंगलवार शाम को उसपे फिर से पब्जी खेलना शुरू किया। एसआई ने कहा कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा।

गौरतलब है कि पब्जी खेलते खेलते मौत होने का कोई पहला मामला नहीं हैं। पब्जी गेम की वजह से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। कई बार इस गेम को बैन करने की मांग भी उठाई गयी है।

Home / Chennai / तमिलनाडु: पब्जी खेलने से हुई 16 साल के लडक़े की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.