मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने नि:शुल्क मास्क वितरण योजना लांच किया
- 2.08 राशन कार्ड धारकों को मिलेगा मास्क

चेन्नई.
मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने सोमवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोगों में नि:शुल्क मास्क वितरण योजना लांच की। राज्य के राशन कार्ड धारकों को राशन केन्द्रों पर नि:शुल्क मास्क दिए जाएंगे। हालांकि यह योजना चेन्नई में लागू नहीं होगी। चेन्नई को छोडकऱ राज्य के 36 जिलों में यह योजना शुरू होगी।
योजना के तहत प्रत्येक कार्ड धारक को दोबारा उपयोग में आने वाले दो मास्क दिए जाएंगे और 2.08 करोड़ राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा। पहले चरण में नगर निगम (चेन्नई नगर निगम को छोडकऱ) नगरपालिका और टाउन पंचायत के 69 लाख परिवार को 4.44 करोड मास्क वितरित किए जाएंगे।
ज्ञातव्य है कि राज्य में कोरोना संक्रमण भयावह रूप ले चुका है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की मदद के लिए आम नागरिक सामने आ रहे हैं। कोई भोजन उपलब्ध करा रहा, तो कोई आर्थिक मदद कर रहा। इन सबके बीच कुछ ऐसे भी मामले आ रहे है जिन्हें मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। ऐसे लोगों के लिए सरकार की ओर से शुरू हुई इस योजना का लाभ मिलेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज