scriptअच्छी खबर! तमिलनाडु में तीन महीनों में पहली बार कोरोना के तीन हजार से कम नए मामले आए | Tamilnadu COVID-19 cases drop below 3,000 mark today | Patrika News

अच्छी खबर! तमिलनाडु में तीन महीनों में पहली बार कोरोना के तीन हजार से कम नए मामले आए

locationचेन्नईPublished: Oct 24, 2020 08:45:26 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– कोरोना की स्थिति में सुधार

Tamilnadu COVID-19 cases drop below 3,000 mark today

Tamilnadu COVID-19 cases drop below 3,000 mark today

चेन्नई.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे सख्त कदमों का असर दिखाई दे रहा है। पिछले 3 महीने में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस के तीन हजार से कम नए मामले आए सामने हैं, साथ ही मौत का आंकड़ा भी काफी नीचे आ गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2,886 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढकऱ 7.06 लाख के पार पहुंच गई।

कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है। नए मामले कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले मरीज बढ़ रहे हैं। इनके बीच का दायरा भी बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7,06,136 हो गई है। इस दौरान 4,024 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 6,63,456 हो गई है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93.95 फीसदी पहुंच गई। इस अवधि में 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 10,893 हो गई है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.54 फीसदी है।

स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों में भी मामूली कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले कम होकर 31,787 रह गए जो शुक्रवार को 32,960 थी। पिछले 24 घंटों में कुल 80,237 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) की जांच की गई। वहीं अबतक 94.36 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चेन्नई में 779 कोरोना के मामले
चेन्नई में शनिवार को 779 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,94,901 हो गई। वहीं अबतक 1,81,171 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 10147 सक्रिय मामले है। शनिवार को चेन्नई के अलग-अलग अस्पताल व कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर से 1240 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जो एक दिन में कोरोना संक्रमित के आंकड़ों से अधिक है। 3 और मौत के साथ यहां अबतक 3483 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इन जिलों में आए कोरोना के सर्वाधिक मामले
चंगलपेट: 169
कोयम्बत्तूर: 287
कांचीपुरम: 140
सेलम: 148
तिरुवल्लूर : 165

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो