script

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 के पार

locationचेन्नईPublished: May 11, 2020 08:51:15 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

अकेले चेन्नई में 538 नए मामले
एक दिन में अबतक का सबसे अधिक कोरोना संक्रमण का 798 नए मामला

Tamilnadu Covid-19 count crosses 8,000-mark

Tamilnadu Covid-19 count crosses 8,000-mark

 

चेन्नई.

राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों का रिकार्ड टूटा। एक दिन में सबसे अधिक 798 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही तमिलनाडु महाराष्ट्र एवं गुजरात के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। इससे पहले दिल्ली तीसरे स्थान पर था। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के नए मामलों का कारण जांच के दायरे को बढ़ाने के साथ ही आबादी का घना होना है।

इस कारण अगले कुछ दिनों तक कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आना जारी रहेगा। इसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रशासन लगातार लोगों से मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को कह रहा है। निगम कर्मचारी घर घर जाकर लक्षणों की जांच कर रहे हैं। सोमवार से दिशा निर्देशों के बीच व्यावसायिक गतिविधियां भी शुरू हुई।

सोमवार को आए कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ अब राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 8002 हो गई है। इसमें 2579 महिलाएं है। अकेले चेन्नई में 538 नए मामले सामने आए। अब महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या 4371 हो गई है। आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में कुल संक्रमितों में आधे से अधिक चेन्नई में हैं। सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से 6 लोगों के मौत की पुष्टि हुई। अब मरने वालों की कुल संख्या 53 हो गई है। राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 5895 है। राज्य में अब कोविड 19 जांच की सुविधा 53 हो गई है।

 

 

एक दिन में व्यक्तियों की जांच-11,584

एक दिन में सैम्पल जांच की संख्या-11,862

एक में हुए डिस्चार्ज-92

अबतक हुए डिस्चार्ज-2051

आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध मरीज-4273

सैम्पल जांच की प्रक्रिया में -1335

चेन्नई में सक्रिय मामलों की संख्या-3632

चेन्नई में हुए डिस्चार्ज-706

ट्रेंडिंग वीडियो