script

तमिलनाडु में दो दिन तक घटने के बाद फिर बढ़े कोविड के ताजा केस, 1949 नए मामले, 38 मौतें

locationचेन्नईPublished: Aug 05, 2021 03:16:28 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

पड़ोसी राज्य केरल से आने वाले लोगों को निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या फिर कोविड-19 वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य कर दिया है।

Tamilnadu covid cases spike up after two days

Tamilnadu covid cases spike up after two days

चेन्नई.

दो दिन कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट आने के बाद तमिलनाडु में ताजा केस में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य में 1,949 नए केस मिले जो मंगलवार को 1,908 केस की तुलना में अधिक हैं। इसी के साथ तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के चलते 38 की मौत हुई। हालांकि ऐक्टिव केस की संख्या घटकर 20,117 हो गई है। बुधवार को 2,011 मरीज डिस्चार्ज हुए।

इस बीच पब्लिक हेल्थ निदेशालय ने आदेश जारी करते हुए पड़ोसी राज्य केरल से आने वाले लोगों को निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या फिर कोविड-19 वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। केरल में हर दिन 20,000 से अधिक केस मिल रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन की ओर से कोविड-19 स्क्रीनिंग/टेस्टिंग गाइडलाइंस की परिशिष्ट जारी की गई है। आदेश में यह भी कहा गया है कि यात्रा से 72 घंटे पहले टेस्ट होना चाहिए।

कोयम्बत्तूर में सबसे अधिक केस
तमिलनाडु के 22 जिलों में अधिक कोविड के मामले मिले। इनमें से पहले स्थान पर कोयम्बत्तूर रहा जहां मंगलवार के 208 केसों की तुलना में बुधवार को 226 केस मिले। चेन्नई में मंगलवार (203) की अपेक्षा बुधवार (189) को कम केस मिले। हालांकि ऐक्टिव केस के मामले में चेन्नई राज्य का दूसरा जिला है। इसके अलावा ईरोड, चंगलपेट और तंजावुर में 154, 114 और 110 केस मिले।

तिरुवल्लूर में सबसे अधिक मौतें
तिरुवलूर, तिरुवरूर, कन्याकुमारी, पुदुकोट्टै, नीलगिरि और रामनाथपुरम में मंगलवार की तुलना में 10 से 15 केस अधिक मिले। राहत की बात यह है कि कोयम्बत्तूर को छोडकऱ बाकी सभी जिलों में सक्रिय मामले 2000 से कम है। मंगलवार को 29 की अपेक्षा बुधवार को कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या भी अधिक रही। 38 मौतों में से सबसे अधिक तिरुवल्लूर में 5 मौतें हुईं। इसके अलावा कोयम्बत्तूर और तिरुवरूर में तीन-तीन मौतें हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो