scriptतमिलनाडु: एक दिन में कोरोना वायरस से सबसे अधिक लोगों की मौत, इस सप्ताह नए मामले आए कम | Tamilnadu COVID19: 5,609 new cases reported, death toll exceeds 100 | Patrika News

तमिलनाडु: एक दिन में कोरोना वायरस से सबसे अधिक लोगों की मौत, इस सप्ताह नए मामले आए कम

locationचेन्नईPublished: Aug 03, 2020 09:04:56 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– स्वस्थ होने वाले 2 लाख के पारएक दिन में 109 मौतें, 5800 हुए रोगमुक्त

Tamilnadu COVID19: 5,609 new cases reported, death toll exceeds 100

Tamilnadu COVID19: 5,609 new cases reported, death toll exceeds 100

चेन्नई.

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर भयावह रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को कोरोना संक्रमण से होने वाले मौतों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 109 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं इस महामारी से अबतक 4241 लोगों की मौत हो चुकी है।

राहत की खबर है कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है। ऐसा इसलिए हो पा रहा है क्योंकि यहां प्रतिदिन जितनी संख्या में नए मामले आ रहे हैं, उससे अधिक मरीज प्रतिदिन ठीक हो रहे हैं। तमिलनाडु में लगभग पूरे हफ्ते प्रतिदिन ठीक होने वाले लोगों की तुलना में नए मामलों की संख्या केवल थोड़ी अधिक रही है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को कोरोना संक्रमण के 5609 नए मामले सामने आए। नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2,63,222 पर पहुंच गया। जबकि 109 और लोगों की मौत हो गई। इनमें 86 की सरकारी अस्पताल और 23 की निजी अस्पतालों में मौत हुई है। इसी अवधि में 5800 मरीज स्वस्थ हुए है।

इसे मिलाकर अबतक 202,283 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं राज्य में अबतक 56698 सक्रिय मामले है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कुल 58211 सैंपल की जांच की गई। अबतक 28,37,273 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चेन्नई में कोरोना संक्रमण
चेन्नई में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। सोमवार को 1021 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,02,985 हो गई। वहीं अबतक 88826 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 11983 सक्रिय मामले है। 20 और मौत के साथ यहां अबतक 2176 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो