चेन्नई

Tamilnadu: अगले 24 घंटे रहना होगा सावधान :

Tamilnadu: highest rainfall of the year, Rain at chennai: महानगर में इस साल की सबसे अधिक बारिश बुधवार रात को 10.04 सेमी दर्ज की गई।

चेन्नईSep 19, 2019 / 04:26 pm

shivali agrawal

Tamilnadu: highest rainfall of the year, Rain at chennai

चेन्नई. एक रात हुई मूसलाधार बरसात ने साल का अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया ।

महानगर में इस साल की सबसे अधिक बारिश बुधवार रात को 10.04 सेमी दर्ज की गई।

चेन्नई और उपनगरों सहित Tamil Nadu के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया।

महानगर में बारिश के कारण दीवार ढहने और पेड गिरने की घटनाएं भी हुई। जिसमें एक महिला की मौत की खबर है।

रातभर बिजली कडक़ने और बरसात होन से कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही और जलभराव के कारण पीक अवर्स में बीसेंट नगर, ट्रिप्लीकेन जैसे व्यस्त सडक़ो पर Traffic jam की स्थिति कई घंटो तक बनी रही।
चेन्नई के पास तिरुवल्लूर जिले में पूंडी जलशय के साथ ही चार दूसरे जलाशय में पानी भरने से मेट्रो वाटर के अधिकारियों के लिए राहत की बरसात रही।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है।

चेन्नई शहर के लिए भी कुछ इलाकों में मध्यम बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।

भारी बरसात के बावजूद भी चेन्नई,तिरुवल्लूर, कांचीपुरम जिलों में बच्चो की तिमाही परीक्षा के चलते छुट्टी घोषित नहीं की गई।
महानगर में मीनाबाक्कम 9.4 सेमी, अंबतूर 8 सेमी, पैरीस कॉर्नर 7.9 सेमी,पूंदामल्ली 7.9 सेमी, मरीना 7.1 सेमी, के.के. नगर 7.7 सेमी,अलंदूर 6.2 सेमी और गिंडी 5.9 सेमी वर्षा दर्ज की गई।

मौसम कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि बारिश बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक Cyclonic circulation की उपस्थिति के कारण हुई। इसके पहले ही Indian Meteorological Department आइएमडी ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र विकसित होने की संभावना जताई थी।

Home / Chennai / Tamilnadu: अगले 24 घंटे रहना होगा सावधान :

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.