चेन्नई

Tamilnadu: चेन्नई एयरपोर्ट पर एआईएडीएमके कार्यकर्ता से लाइसेंसी पिस्तौल बरामद, हडक़ंप

Tamilnadu: License pistol recovered from AIADMK worker at airport :
अण्णा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर को उस समय हडक़ंप मच गया जब एआईएडीएमके के कार्यकारी सदस्य जीवनानंद को पिस्तौल के साथ पकड़ लिया गया।

चेन्नईSep 28, 2019 / 04:40 pm

shivali agrawal

Tamilnadu: License pistol recovered from AIADMK worker at airport

चेन्नई. अण्णा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर को उस समय हडक़ंप मच गया जब एआईएडीएमके के कार्यकारी सदस्य जीवनानंद को पिस्तौल के साथ पकड़ लिया गया। एआईएडीएमके के कार्यकर्ता इस घटना से हक्के बक्के रह गए और थोड़ी देर के लिए एयरपोर्ट पर हडकंप मच गया।

हालांकि लाइसेंस दिखाने पर पुलिस थाने में पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

मुख्यमंत्री को विदाई देने थे आए

बताया जा रहा है कि वे मुख्यमंत्री एडपाड़ी के. पलनीस्वामी को छोडऩे आए थे। मुख्यमंत्री पलनीस्वामी चेन्नई एयरपोर्ट से कोयम्बत्तूर जा रहे थे जिनको पार्टी कार्यकर्ता छोडऩे हवाईअड्डे पर आए थे।

कार्यकर्ताओं के हवाईअड्डा चेक इन पोइंट में प्रवेश करने से पहले सुरक्षा अधिकारियों ने तलाशी ली।

जब कांचीपुरम पश्चिम जिला संघ सचिव जीवनानंद की तलाशी ली गई, तो उनके पास से पिस्तौल मिली।

जीवनानंद को मीनांबाक्कमपुलिस स्टेशन ले गई और पूछताछ की। फिर उन्होंने कहा कि उनके पास पिस्तौल रखने का लाइसेंस है। लाइसेंस दिखाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.