scriptTamilnadu : मेट्रो ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 1.37 लाख लोगों ने किया सफर | Tamilnadu : Metro sets record, 1.37 lakh people traveled in a day | Patrika News
चेन्नई

Tamilnadu : मेट्रो ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 1.37 लाख लोगों ने किया सफर

Metro sets record, 1.37 lakh people traveled in a day
शुक्रवार को एक दिन में 1.37 लाख यानी सर्वाधिक यात्रियों ने चेन्नई मेट्रो से सफर किया जो एक दिन में सफर करने की रिकॉर्ड संख्या है।

चेन्नईOct 14, 2019 / 01:43 pm

shivali agrawal

Tamilnadu : Metro sets record, 1.37 lakh people traveled in a day

Tamilnadu : Metro sets record, 1.37 lakh people traveled in a day

चेन्नई. Chennai Metro Rail Limited (सीएमआरएल) से शनिवार को 1.3 लाख से अधिक लोगों ने सफर किया।

शुक्रवार को एक दिन में 1.37 लाख यानी सर्वाधिक यात्रियों ने चेन्नई मेट्रो से सफर किया जो एक दिन में सफर करने की रिकॉर्ड संख्या है।

सीएमआरएल के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को सबसे अधिक लोगों ने मेट्रो सेवा का लाभ उठाया। आमतौर पर प्रतिदिन एक से सवा लाख लोग मेट्रो से सफर करते हैं लेकिन शुक्रवार और शनिवार को प्रधानमंत्री Narendra Modi और शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक मुलाकात की वजह से इस संख्या में वृद्धि हुई है।

दरअसल China के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी के लिए चेन्नई एयरपोर्ट से महाबलीपुरम तक ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया था जिससे लोगों ने मेट्रो से ज्यादा सफर किया।

वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग गिण्डी स्थित पांच सितारा होटल में ठहरे हुए थे जिससे गिण्डी और आसपास के इलाके में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था।

Home / Chennai / Tamilnadu : मेट्रो ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 1.37 लाख लोगों ने किया सफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो