scripttamilnadu pawn broker and jewellers association | तमिलनाडु पॉन ब्रोकर एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन डेल्टा क्षेत्र की द्वितीय वार्षिक सभा 12 फरवरी को | Patrika News

तमिलनाडु पॉन ब्रोकर एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन डेल्टा क्षेत्र की द्वितीय वार्षिक सभा 12 फरवरी को

locationचेन्नईPublished: Feb 11, 2023 10:20:02 pm

तमिलनाडु पॉन ब्रोकर एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी तेजानंद महाराज करेंगे समारोह की अध्यक्षता

tamilnadu pawn broker and jewellers association
Swami Tejanand Maharaj
चेन्नई. तमिलनाडु पॉन ब्रोकर एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन डेल्टा क्षेत्र की द्वितीय वार्षिक सभा का आयोजन 12 फरवरी को सुबह 10 बजे से विजय महल तंरगमबाडी रोड़ मायावरम में किया जाएगा।
एसोसिएशन के डेल्टा क्षेत्र के प्रभारी मनोज जैन ने बताया कि सभा की अध्यक्षता तमिलनाडु पॉन ब्रोकर एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी तेजानंद महाराज करेंगे। मुख्य अतिथि मद्रास हाइ कोर्ट लोक अदालत की वरिष्ठ अधिवक्ता गिरिजा वेंकटरमन होंगी। जबकि चेन्नई महानगर निगम के पार्षद राजेश जैन रंगीला तथा तमिलनाडु पॉन ब्रोकर एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य आर. जयराम देवासी विशिष्ट अतिथि होंगे।
सभा में चोरी के मामलों में पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापारियों को झूठे मामलों में फंसाने पर केसे व्यापारियों को न्याय मिल सके तथा इस कानून में संशोधन की मांग केन्द्र सरकार से की जाएगी। इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सभा में तिरवरूर, कुंभकोणम, जयकुणम, विरदाचलम, काटमिनार कोइल, सिरकाली, मायावरम समेत अन्य इलाकों से व्यापारी शामिल होंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.