scriptलॉकडाउन के 100 दिन: तमिलनाडु पुलिस ने वसूले 16.61 करोड़ जुर्माना | Tamilnadu Policecollect fines totalling Rs. 16.61 Crores bylockdown | Patrika News

लॉकडाउन के 100 दिन: तमिलनाडु पुलिस ने वसूले 16.61 करोड़ जुर्माना

locationचेन्नईPublished: Jul 02, 2020 07:49:46 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– 7.84 लाख मामले दर्ज
 

Tamilnadu Policecollect fines totalling Rs. 16.61 Crores bylockdown

Tamilnadu Policecollect fines totalling Rs. 16.61 Crores bylockdown

चेन्नई.

लॉकडाउन के नियमों को तोडऩे वालों को न अपनी जान की परवाह है और न दूसरों की। हालांकि पुलिस इन लोगों से सख्ती से तो निपट ही रही है साथ ही चालान के तौर पर जुर्माना भी वसूल रही है। तमिलनाडु में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक 100 दिन के बीच कोविड-19 से संबंधित अपराध के मामले दर्ज कर 7 लाख 84 हजार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

लॉकडाउन अवधि में 16 करोड़ 61 लाख 28 हजार 005 रुपए जुर्माना वसूला गया है। पुलिस को निर्देश दिए है कि वो किसी भी वाहन को बिना चैकिंग के निकलने दें। जो भी व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन और लॉकडाउन में बिना किसी कारण के घर से बाहर मिले तो तुरंत कार्रवाई करें।

पुलिस लोगों को लगातार कोरोना वायरस महामारी से प्रति जागरूक कर घरों के अंदर रहने की अपील कर रही है। अब पुलिस बेवजह घरो से बाहर निकलने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटेगी। हर थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए है कि अगर कोई व्यक्ति बिना किसी कारण के सड़क पर मिले तो उसके खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो