scriptतमिलनाडु में कोविड-19 के 1416 नए मरीज मिले, 14 संक्रमितोंं की मौत | Tamilnadu posts 1,416 new cases, 14 deaths | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1416 नए मरीज मिले, 14 संक्रमितोंं की मौत

गुरुवार को रामनाथपुरम जिले में केवल एक कोरोना संक्रमण का मरीज मिला है।

चेन्नईDec 03, 2020 / 09:22 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Tamilnadu posts 1,416 new cases, 14 deaths

Tamilnadu posts 1,416 new cases, 14 deaths

चेन्नई.

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 1,416 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 7.86 लाख के करीब पहुंच गई लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढकऱ 97 फीसदी के पार पहुंच गई है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढकऱ 7,86,163 पहुंच गई है। देश में रिकवरी दर बढकऱ अब 94.11 प्रतिशत और मृत्यु दर महज 1.45 प्रतिशत हो गई हैं।
राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामलों में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 14 और मरीजों की जान चली गई जिससे मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 11,747 हो गया।

इस दौरान राज्य में 1,413 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढकऱ 7,63,428 हो गई, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढकऱ 97.10 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 11 की कमी दर्ज की गई जिससे इन मामलों की संख्या घटकर अब 10,988 रह गई है जो बुधवार को 10,999 थी।

पेरम्बलूर जिले में नहीं मिला मरीज
अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान पेरम्बलूर जिले में एक भी कोरोना काम मरीज नहीं मिला। यह पहली बार नहीं है जब पेरम्बलूर जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला। इससे पहले भी एक सप्ताह में तीन दिन कोरोना का एक भ्ज्ञी मरीज नहीं मिला था। वहीं गुरुवार को रामनाथपुरम जिले में केवल एक कोरोना संक्रमण का मरीज मिला है। इसके अलावा राज्य के पांच जिलों में दस से कम कोरोना संक्रमण के मामले आए जिनमें तिरुपत्तूर में 8, रानीपेट में 6, कलाकुरुचि में 3, धर्मपुरी में 9 और अरियालूर में 5 शामिल है।

Home / Chennai / तमिलनाडु में कोविड-19 के 1416 नए मरीज मिले, 14 संक्रमितोंं की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो