scriptपूजा की छुट्टियां व बारिश से तमिलनाडु में बिजली की मांग घटकर हुई 303 एमयू | Tamilnadu power consumption comes down | Patrika News

पूजा की छुट्टियां व बारिश से तमिलनाडु में बिजली की मांग घटकर हुई 303 एमयू

locationचेन्नईPublished: Oct 07, 2022 03:20:38 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

सितम्बर में बिजली की खपत 320-330 एमयू प्रतिदिन थी, लेकिन भारी बारिश और छुट्टियों के साथ खपत शनिवार को घटकर 312.52 एमयू और रविवार को 283.81 एमयू रह गई।

पूजा की छुट्टियां व बारिश से तमिलनाडु में बिजली की मांग घटकर हुई 303 एमयू

पूजा की छुट्टियां व बारिश से तमिलनाडु में बिजली की मांग घटकर हुई 303 एमयू

चेन्नई.

तमिलनाडु में बिजली की मांग व खपत में उतार-चढ़ाव का सिलसिला कायम है। पूजा की छुट्टियों और भारी बारिश के कारण पूरे राज्य में बिजली की खपत बुधवार को घटकर 303.51 मिलियन यूनिट (एमयू) रह गई। तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन (Tamil Nadu Generation and Distribution Corporation- Tangedco) के आंकड़ों के अनुसार, सितम्बर में बिजली की खपत 320-330 एमयू प्रतिदिन थी, लेकिन भारी बारिश और छुट्टियों के साथ खपत शनिवार को घटकर 312.52 एमयू और रविवार को 283.81 एमयू रह गई। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर मानसून की शुरुआत के साथ बिजली की मांग में और कमी आएगी।

टैंगेडको के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के स्वामित्व वाली बिजली उपयोगिता कम मांग के कारण कोयला आधारित थर्मल प्लांट से 4,320 मेगावाट की अपनी क्षमता का केवल 50-60 प्रतिशत ही उत्पन्न करती है। हम (टैंगेडको) एक केंद्रीय हिस्सेदारी (4,455 मेगावाट) और पवन उत्पादन (2,822 मेगावाट) के साथ मांग का प्रबंधन करते हैं।

 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो