तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 1404 नए मामले आए, 1411 मरीज स्वस्थ हुए
चेन्नई में 380 कोरोना के मामले

चेन्नई.
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार कम होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,404 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढकऱ 7.83 लाख के करीब पहुंच गई।
राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7,83,319 हो गई है। इस दौरान 1,411 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 7,60,617 हो गई है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97 फीसदी से अधिक हो गई। इस अवधि में 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 11,722 हो गई है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.49 फीसदी है।
स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को राज्य में 17 सक्रिय मामले घटकर 10,980 रह गए है जो सोमवार को 10,997 थे। गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में लगातार सक्रिय मामले कम होते जा रहे है। वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 65,058 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) की जांच की गई। वहीं अबतक 1.21 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।
चेन्नई में 380 कोरोना के मामले
सोमवार को 380 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,15,739 हो गई। वहीं अबतक 2,08,183 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 3702 सक्रिय मामले है। मंगलवार को चेन्नई के अलग-अलग अस्पताल व कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर से 422 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 4 और मौत के साथ यहां अबतक 3854 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज