script

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 1430 नए मामले आए, 1453 मरीज स्वस्थ हुए

locationचेन्नईPublished: Nov 28, 2020 09:34:05 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

Tamilnadu records 1430 new covid19 cases in Tamilnadu today: मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97 फीसदी से अधिक हो गई।

Tamilnadu records 1430 new covid19 cases in Tamilnadu today

Tamilnadu records 1430 new covid19 cases in Tamilnadu today

चेन्नई.

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार कम होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,430 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढकऱ 7.80 लाख के करीब पहुंच गई।

राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7,79,046 हो गई है। इस दौरान 1,453 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 7,56,279 हो गई है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97 फीसदी से अधिक हो गई। इस अवधि में 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 11,694 हो गई है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.50 फीसदी है।


स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को राज्य में 36 सक्रिय मामले घटकर 11,073 रह गए है जो शुक्रवार को 11109 थे। गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में लगातार सक्रिय मामले कम होते जा रहे है। पिछले 24 घंटों में कुल 66,063 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) की जांच की गई। वहीं अबतक 1.19 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चेन्नई में 396 कोरोना के मामले
सोमवार को 393 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,14,577 हो गई। वहीं अबतक 2,06,897 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 3837 सक्रिय मामले है। शनिवार को चेन्नई के अलग-अलग अस्पताल व कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर से 468 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जो एक दिन में कोरोना संक्रमित के आंकड़ों के अधिक है। 4 और मौत के साथ यहां अबतक 3843 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो