scriptतमिलनाडु में कोरोना से होने वाले मौतों का आंकड़ा 11 हजार पार | Tamilnadu records 3,859 new recovered cases | Patrika News

तमिलनाडु में कोरोना से होने वाले मौतों का आंकड़ा 11 हजार पार

locationचेन्नईPublished: Oct 28, 2020 09:24:40 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– देश में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु
– 2516 नए मामले आए, 3859 स्वस्थ हुए

Tamilnadu records 3,859 new recovered cases

Tamilnadu records 3,859 new recovered cases

चेन्नई.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस मामलों में गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2,516 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढकऱ 7.15 लाख के पार पहुंच गई। महीने के दूसरे सप्ताह से कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है।

नए मामले कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले मरीज बढ़ रहे हैं। इनके बीच का दायरा भी बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7,16,751 हो गई है। इस दौरान 3,859 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 6,79,377 हो गई है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 95 प्रतिशत पहुंच गई। इस अवधि में 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 11,018 हो गई है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.53 फीसदी है।

इस तरह तमिलनाडु देश का दूसरा ऐसा राज्य बन गया है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख से अधिक है।
स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 1,378 सक्रिय मामले कम दर्ज किए गए है। सक्रिय मामले कम होकर 26,356 रह गए जो मंगलवार को 27,734 थी। पिछले 24 घंटों में कुल 72,433 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) की जांच की गई। वहीं अबतक 97.32 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चेन्नई में 688 कोरोना के मामले
चेन्नई में बुधवार को 688 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,97,751 हो गई। वहीं अबतक 1,86,331 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 7804 सक्रिय मामले है। बुधवार को चेन्नई के अलग-अलग अस्पताल व कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर से 957 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जो एक दिन में कोरोना संक्रमित के आंकड़ों से अधिक है। 9 और मौत के साथ यहां अबतक 3616 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

तीन राज्यों में सर्वाधिक मौतें
देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में कोरोना महामारी से सबसे अधिक मरीजों की मौत हुई है। इन तीन राज्यों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक है। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मौतें 43463 हुई है जबकि देश में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 11018 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं तीसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कोरोना से होने वाले मौतों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, यहां बुधवार रात 9 बजे तक 10991 मौतें हो चुकी है।

इन जिलों में आए कोरोना के सर्वाधिक मामले
चंगलपेट: 150
कोयम्बत्तूर: 218
ईरोड़: 155
सेलम: 147
तिरुवल्लूर : 138

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो