scriptतमिलनाडु में घट रहा कोरोना संक्रमण, आज कोरोना के 3536 नए मामले, 4515 स्वस्थ हुए | Tamilnadu records 3536 New covid19 cases, 4515 recovered | Patrika News

तमिलनाडु में घट रहा कोरोना संक्रमण, आज कोरोना के 3536 नए मामले, 4515 स्वस्थ हुए

locationचेन्नईPublished: Oct 19, 2020 09:11:35 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

ऐक्टिव केस भी घटकर 38 हजार के करीब पहुंच चुके है, जो एक समय 50 हजार के ऊपर था।

Tamilnadu records 3536 New covid19 cases, 4515 recovered

Tamilnadu records 3536 New covid19 cases, 4515 recovered

चेन्नई.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस का कहर कम होता दिख रहा है। वहीं, रोजाना सामने आने वाले मामलों में भी कमी देखी जा रही है। इसके साथ-साथ ऐक्टिव केस भी घटकर 38 हजार के करीब पहुंच चुके है, जो एक समय 50 हजार के ऊपर था। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3536 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढकऱ 6.90 लाख के पार पहुंच गई।

राज्य में लगातार पांच महीने (168 दिन) तक देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आने के बाद 19 अक्टूबर को यह सिलसिला टूटा। तमिलनाडु में 4 मई को कोरोना संक्रमण के 3550 नए मामले दर्ज हुए थे। अच्छी खबर यह है कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले में लगातार गिरावट देखने को मिली।

स्वास्थय विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,90,936 हो गई है। इस दौरान 4,515 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 6,42,152 हो गई है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93 फीसदी के करीब 92.93 प्रतिशत पहुंच गई है।

इस अवधि में 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 10,691 हो गई है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.54 फीसदी है। स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले कम होकर 38,093 रह गए जो रविवार को 39,121 थी। पिछले 24 घंटों में कुल 85,130 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) की जांच की गई। वहीं अबतक 87.80 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चेन्नई में कोरोना संक्रमण
चेन्नई में सोमवार को 885 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,90,949 हो गई। वहीं अबतक 1,75,125 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 12,285 सक्रिय मामले है। सोमवार को चेन्नई के अलग-अलग अस्पताल व कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर से 1236 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जो एक दिन में कोरोना संक्रमित के आंकड़ों से अधिक है। 16 और मौत के साथ यहां अबतक 3536 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इन जिलों में आए कोरोना के सर्वाधिक मामले
चंगलपेट: 241
कोयम्बत्तूर: 290
सेलम: 192
तिरुवल्लूर : 172
तिरुपुर: 140

ट्रेंडिंग वीडियो