script

तमिलनाडु में कोरोना के 5589 नए मरीज मिले, 5554 लोग स्वस्थ

locationचेन्नईPublished: Sep 28, 2020 08:33:23 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई में कोरोना से डेढ लाख लोग स्वस्थ हुए

Tamilnadu records 5889 news cases while 5554 recover from covid19

Tamilnadu records 5889 news cases while 5554 recover from covid19

चेन्नई.

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 5,589 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढकऱ 5,86,397 हो गई लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है। इस दौरान 5,554 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 5,30,708 हो गई है। इस अवधि में 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 9,383 हो गई है। इनमें से 41 लोगों की मौत सरकारी अस्पतालों में हुई।

राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में 35 की कमी होकर यह संख्या 46,306 रह गई है जो रविवार को 46,341 थी। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 80,465 कोरोना जांच की गई जिससे अब तक हुई जांच की संख्या बढ़ कर 71,81,125 हो गई हैं।

चेन्नई में कोरोना की स्थिति
चेन्नई अभी भी सबसे गंभीर रूप से प्रभावित है। चेन्नई में इस दौरान 1,283 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकऱ 1,64,744 हो गई है तथा 13 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,179 हो गई है। चेन्नई में अबतक 1,50,522 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 11043 सक्रिय मामले है जिनका कोविड सेंटर और अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इन जिलों में आए कोरोना के सर्वाधिक मामले
चंगलपेट: 249
कोयम्बत्तूर: 587
सेलम: 256
तिरुवल्लूर : 249
तिरुपुर: 198

ट्रेंडिंग वीडियो