scriptराहत भरी खबर: तमिलनाडु में आठ महीने बाद नए मामलों की संख्या एक हजार से कम हुए | tamilnadu records less than 1,000 Covid-19 new cases after 8 Months | Patrika News

राहत भरी खबर: तमिलनाडु में आठ महीने बाद नए मामलों की संख्या एक हजार से कम हुए

locationचेन्नईPublished: Dec 29, 2020 08:51:17 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– कोरोना पर राहत भरी खबर

tamilnadu records less than 1,000 Covid-19 new cases after 8 Months

tamilnadu records less than 1,000 Covid-19 new cases after 8 Months

चेन्नई.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी मंद पड़ती जा रही है। हर दिन नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 957 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 8.16 लाख के पार पहुंच गई। यह पहली बार है जब कोरोना के नए मामले एक हजार से कम आए। इससे पहले 30 अप्रैल से पहले तक कोरोना के मामले हजार से कम थे।

इस बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढकऱ 97 फीसदी के पार पहुंच गई है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढकऱ 8,16,132 पहुंच गई है। राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामलों में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 12 और मरीजों की जान चली गई जिससे मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 12,092 हो गया।

इस दौरान राज्य में 1,065 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढकऱ 7,95,293 हो गई, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढकऱ 97.44 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई जिससे इन मामलों की संख्या घटकर अब 8,747 रह गई है। तमिलनाडु में 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में मंगलवार तक 1,40,52,537 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें पिछले 24 घंटों में 64,768 टेस्ट किए गए हैं।

चेन्नई में 286 कोरोना के मामले
चेन्नई में भी लगातार हालात सुधर रहे हैं। मंगलवार को 286 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,24,958 हो गई। वहीं अबतक 2,18,250 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 2711 सक्रिय मामले है। पिछले 24 घंटों के दौरान चेन्नई के अलग-अलग अस्पताल व कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर से 348 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 2 और मौत के साथ यहां अबतक 3997 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो