scriptCOVID19: तमिलनाडु में कोरोना के 77 नए मामले, राज्य में कुल 911 संक्रमित | Tamilnadu register 77 new Corona cases, toll Rises 911 | Patrika News

COVID19: तमिलनाडु में कोरोना के 77 नए मामले, राज्य में कुल 911 संक्रमित

locationचेन्नईPublished: Apr 10, 2020 08:54:12 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

Tamilnadu register 77 new Corona cases, toll Rises 911:

Corona Alert

Corona Alert

चेन्नई.

देश में तमिलनाडु ऐसा दूसरा राज्य है, जहां कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है। राज्य में शुक्रवार को 77 नए केस सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 911 हो गई है। राज्य के मुख्य सचिव के. षणमुगम ने कहा कि जिन 77 लोगों में संक्रमण पाया गया वे राज्य के विभिन्न संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों से हैं और पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने से उनमें यह बीमारी फैली। 

उन्होंने कहा, नए मामले उन स्थानों से सामने आए हैं जिन्हें संक्रमित या पृथक वास इलाका घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि वायरस पर लगाम लगाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। यह पूछने पर कि क्या राज्य में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विभिन्न विशेषज्ञों के साथ बैठक कर रहे हैं और शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंस होने वाली है।

उसके बाद कोई उचित निर्णय किया जा सकता है। षणमुगम ने कहा कि 44 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो