चेन्नई

तमिलनाडु में 95 फीसदी पहुंची कोरोना से ठीक होने की दर, 6.83 लाख लोगों ने दी वायरस को मात

2652 नए मामले, 4087 स्वस्थ हुए
छह जिलों में 100 से अधिक मामले

चेन्नईOct 29, 2020 / 09:05 pm

PURUSHOTTAM REDDY

TamilNadu reports 2,652 fresh Covid cases

चेन्नई.

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2,652 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढकऱ 7.19 लाख के पार हो गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7,19,403 हो गई है। इस दौरान 4,087 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 6,83,464 हो गई है, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी पहुंच गई है।

इस अवधि में 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 11,053 हो गई है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.53 फीसदी है। इस दौरान सक्रिय मामले 1470 और घटकर 24,886 रह गए जो बुधवार को 26,356 थे। पिछले 24 घंटों में कुल 75,224 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) की जांच की गई। वहीं अबतक 98.08 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चेन्नई में 688 कोरोना के मामले
चेन्नई में गुरुवार को 756 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,98,487 हो गई। वहीं अबतक 1,87,233 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 7628 सक्रिय मामले है। गुरुवार को चेन्नई के अलग-अलग अस्पताल व कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर से 902 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जो एक दिन में कोरोना संक्रमित के आंकड़ों से अधिक है। 9 और मौत के साथ यहां अबतक 3626 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

छह जिलों में 100 से अधिक मामले
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती दिख रही है। साथ ही अन्य जिलों में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी कम हुआ है। कोरोना के पीक में प्रत्येक दिन कोरोना से जुड़ी मौतें दर्ज हुई हैं लेकिन पिछले दिनों से छह जिलों को छोडकऱ चेन्नई सहित सभी जिलों में कोरोना के मामले कम आ रहे है। ईरोड जिले में पिछले दो दिनों से कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है।

इन जिलों में आए कोरोना के सर्वाधिक मामले
चंगलपेट: 148
कोयम्बत्तूर: 251
ईरोड़: 124
सेलम: 170
तिरुवल्लूर : 146

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.