scriptCovid-19 : तमिलनाडु में कोरोना के 5,890 नए मरीज मिले, अब तक कुल 3,26,245 मामले | Tamilnadu reports 5,890 new Covid cases, Chennai back to 1,000-plus | Patrika News

Covid-19 : तमिलनाडु में कोरोना के 5,890 नए मरीज मिले, अब तक कुल 3,26,245 मामले

locationचेन्नईPublished: Aug 14, 2020 08:52:02 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

तमिलनाडु में कोरोना मामले 3.26 लाख के पार5890 मिले नए मरीज, 5,556 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे- एक दिन में 117 मौत

Tamilnadu reports 5,890 new Covid cases, Chennai back to 1,000-plus

Tamilnadu reports 5,890 new Covid cases, Chennai back to 1,000-plus

चेन्नई.

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5890 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3.26 लाख पार कर गई है। वहीं राज्य में 5890 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 53,716 हो गई है, जिनका अस्पताल और कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है। नए मामलों में 25 अन्य देशों तथा राज्यों से विमान या सडक़ मार्ग के जरिए आने वाले लोग शामिल हैं।

यहां पिछले 24 घंटों में हुई 117 लोगों की मौत हुई है और इसमें 83 मरीजों की मृत्यु सरकारी अस्पताल में और 34 लोगों को निजी अस्पतालों में हुई है। राज्य में पहली बार है जब कोरोना संक्रमण से लगातार 13 दिनों से मौतों का आंकड़ा 100 से अधिक रहा है। पिछले 24 घंटों में कुल 70153 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) की जांच की गई। वहीं अबतक 35.69 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य और कल्याण विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5890 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,26,245 हो गई। इसी अवधि में 5556 कोरोना महामारी से लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद अब तक 2,67,015 लोग कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

चेन्नई में कोरोना संक्रमण
चेन्नई में शुक्रवार को एक नया रिकॉर्ड बना। लगातार कई दिनों से हजार से कम आ रहे कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि दर्ज हुई। शुक्रवार को 1187 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,14,260 हो गई। वहीं अबतक 100643 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 11209 सक्रिय मामले है। 25 और मौत के साथ यहां अबतक 2408 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इन जिलो में कोरोना के मामले सबसे अधिक
चेन्नई को छोडकऱ राज्य के कुछ जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है जिनमें पड़ोसी जिला तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चंगलपेट में सबसे तेजी से कोरोना के मामले बढ़े है लेकिन इन जिलों को छोडकऱ
तेनी और कडलूर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

इन जिलों में आए कोरोना के मामले
चंगलपेट: 437
कांचीपुरम: 315
तिरुवल्लूर : 495
तेनी: 367
कडलूर: 221

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो