scriptTamilnadu: रात आया एक कॉल और मच गया आईटी कंपनी में हडक़ंप, क्या कहा था उसने…. | Tamilnadu: rumor of bomb in IT company | Patrika News

Tamilnadu: रात आया एक कॉल और मच गया आईटी कंपनी में हडक़ंप, क्या कहा था उसने….

locationचेन्नईPublished: Sep 11, 2019 11:45:07 am

Submitted by:

shivali agrawal

Chennai महानगर के कंदनचावड़ी क्षेत्र में आई टी कंपनी की बिल्डिंग में Bomb की सूचना (Threat)मिलने के बाद भगदड़ मच गई।

Tamilnadu: रात आया एक कॉल और मच गया आईटी कंपनी में हडक़ंप, क्या कहा था उसने....

Tamilnadu: रात आया एक कॉल और मच गया आईटी कंपनी में हडक़ंप, क्या कहा था उसने….

चेन्नई. महानगर के कंदनचावड़ी क्षेत्र में IT कंपनी की बिल्डिंग में bomb की सूचना (Threat) मिलने के बाद भगदड़ मच गई।

सूचना मिलने के समय बिल्डिंग में लगभग 1000 कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस ने तुरंत बिल्डिंग को खाली करवा लिया और बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू की।

Chennai की एक आई टी कंपनी में मंगलवार रात को बम होने की सूचना मिली। घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि कंदनचावड़ी की आई टी कंपनी में रात सवा दस बजे के बाद एक कॉल आया। गुमनाम आदमी ने फोन पर कहा कि बिल्डिंग में एक बम रखा गया है ।

उस फोन के आने के समय पर पूरी इमारत में लगभग 1000 से अधिक लोग मौजूद थे। समचना मिलते ही इमारत खाली कराने की जद्दोजहद में हडक़ंप मच गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने पूरी बिल्डिंग की तलाशी ली पर कोई बम नहीं मिला।

इस क्षेत्र में दूसरे परिसरों की जांच जारी है।पुलिस अब बम की सूचना देने वाले गुमनाम व्यक्ति को तलाश रही है। गौरतलब है कि खुफिया विभाग ने कल ही चेतावनी दी थी कि आंतकवादी दक्षिणी राज्यों में दहशत फैलाने की फिराक में है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो