scriptTamilnadu: शिक्षक ने दूसरी कक्षा के बच्चे को बेरहमी से पीटा, हालत नाजुक | Tamilnadu: Teacher brutally beaten second grade child, condition criti | Patrika News
चेन्नई

Tamilnadu: शिक्षक ने दूसरी कक्षा के बच्चे को बेरहमी से पीटा, हालत नाजुक

Tamilnadu: Teacher brutally beaten second grade child, condition critical
बच्चे के माता-पिता ने बेटे को बेरहमी से पिटाई करने वाले शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर पहले अयनावरम पुलिस में शिकायत की जहां कोई कार्रवाई नहीं होने पर वेपेरी स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई।

चेन्नईOct 04, 2019 / 02:17 pm

shivali agrawal

Tamilnadu: Teacher brutally beaten second grade child, condition critical

Tamilnadu: Teacher brutally beaten second grade child, condition critical

चेन्नई. अयनावरम में निजी स्कूल के एक शिक्षक द्वारा दूसरी कक्षा के बच्चे को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।

बच्चे के माता-पिता ने बेटे को बेरहमी से पिटाई करने वाले शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर पहले अयनावरम पुलिस में शिकायत की जहां कोई कार्रवाई नहीं होने पर वेपेरी स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई।

बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद बच्चे की हालत नाजुक है। बच्चे के सिर पर खून का थक्का जम गया है। डॉक्टरों ने उसे माता-पिता की निगरानी में रखा हुआ है।

पुलिस के अनुसार अयनावरम निवासी फ्रांसिस के दो बच्चे देवअरुल और अरुलदास है। देवअरुल अयनावरम में निजी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता है।

गत ११ सितम्बर को शिक्षक ने देवअरुल की डंडे से पिटाई की जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। वह घर पहुंचते ही उल्टिया करने लगा और दूसरी परेशानियां भी होने लगी। उसके माता-पिता फ्रांसिस और तुलसी उसे कीलपॉक मेडिकल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे जीएच रैफर कर दिया।

जीएच में स्कैन कराने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर में खून का थक्का जम गया और उसकी हालत बेहद नाजुक है। उसके हाथ पैर काम करना बंद कर सकते हंै और ऐसे में उसे २४ घंटे निगरानी में रहना होगा।

इस संबंध में फ्रांसिस ने अयनावरम पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि पढाने वाले शिक्षक बच्चे की बेरहमी से पिटाई की जिससे उसके शरीर पर लाल निशान हो गए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के बाद गुरुवार को दम्पती ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिक्षक के खिलाफ शिकायत की। आला पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और आरोप साबित होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो