scriptTamilnadu : एनकाउंटर के बाद फैला तनाव, शुरु हुई न्यायिक जांच | Tamilnadu: tension spread after encounter, judicial inquiry started | Patrika News

Tamilnadu : एनकाउंटर के बाद फैला तनाव, शुरु हुई न्यायिक जांच

locationचेन्नईPublished: Sep 26, 2019 01:17:55 pm

Submitted by:

shivali agrawal

कोरटूर के Anna Nagar West Extension में मंगलवार देर शाम हुए हिस्ट्रीशीटर मणिकंडन उर्फ दादामणि के पुलिस एनकांउटर (encounter) के बाद मजिस्ट्रेट जांच (judicial inquiry) शुरू हो गई है।

Tamilnadu: tension spread after encounter, judicial inquiry started

Tamilnadu: tension spread after encounter, judicial inquiry started

चेन्नई. कोरटूर के अण्णा नगर वेस्ट एक्सटेंशन में मंगलवार देर शाम हुए हिस्ट्रीशीटर मणिकंडन उर्फ दादामणि के पुलिस एनकांउटर के बाद मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई है।

चेन्नई के अंबत्तूर मजिस्टे्रट धनंजयन को मामले की जांच के लिए नियुक्त किया गया है। धनंजयन ने बुधवार शाम को घटनास्थल का दौरा कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के लिए पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ होगी।
विदित हो कि कोरटूर में मंगलवार देर शाम विल्लुपुरम से आई ऑरोविल पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर मणिकंडन उर्फ दादामणि को एनकाउंटर में मार गिराया।
एनकाउंटर मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे हुआ। दादामणि मूल रूप से विल्लुपुरम के कुयलापालयम के वण्णूर तालुक का रहने वाला था। दादामणि का शव स्टेनली सरकारी अस्पताल में रखा गया है।

लूट, हत्या और चोरी के करीब 27 मुकदमे दर्ज
पुलिस ने बताया कि दादामणि बहुत ही कुख्यात बदमाश था। दिन पर दिन उसका नेटवर्क बढ़ता ही जा रहा था। वर्ष २०१८ मेंउसने रिलायंस बाबू नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। उसके बाद से उसकी तलाश और तेज कर दी गई लेकिन वह हमेशा पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। उसके खिलाफ कई वारंट भी जारी हुए थे।
पुलिस के अनुसार उस पर विल्लुपुरम में लूट, हत्या और चोरी के करीब 27 मुकदमे दर्ज थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो