चेन्नई

तमिलनाडु के परिवहन मंत्री और पूर्व परिवहन मंत्री कोरोना संक्रमित

विजयभास्कर राज्य के चौथे मंत्री है जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है।

चेन्नईAug 19, 2020 / 06:15 pm

PURUSHOTTAM REDDY

तमिलनाडु के परिवहन मंत्री और पूर्व परिवहन मंत्री कोरोना संक्रमित

चेन्नई.

तमिलनाडु के परिवहन मंत्री एमआर विजयभास्कर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। मंगलवार को उनके कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए है और उन्हें इलाज के लिए चेन्नई में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विजयभास्कर राज्य के चौथे मंत्री है जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है। अबतक एआईएडीएमके के 6 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है।

इसी बीच डीएमके विधायक और पूर्व परिवहन मंत्री वी. बालाजी सेंथिल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है और उन्हें तिरुचि में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोरोना से संक्रमित चौथे मंत्री
अब तक तमिलनाडु के चार मंत्री कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। ये चारों सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के नेता हैं। सहकारिता मंत्री सेलूर के राजू कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जबकि राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री केपी अनबलगन जून महीने में संक्रमित हुए थे।

Home / Chennai / तमिलनाडु के परिवहन मंत्री और पूर्व परिवहन मंत्री कोरोना संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.