scriptहोमवर्क न करने पर टीचर ने छात्र को पीटा | Teacher 'beats up' students for not doing homework | Patrika News
चेन्नई

होमवर्क न करने पर टीचर ने छात्र को पीटा

हाथ में फ्रेक्चर हुआ

चेन्नईSep 06, 2018 / 08:51 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Teacher 'beats up' students for not doing homework

Teacher ‘beats up’ students for not doing homework

मदुरांतकम.

यहां सरकारी मिडिल स्कूल के एक शिक्षक पर कक्षा पांच में पढऩे वाले एक बच्चे को पीटकर हाथ तोड़ दिया। इस मामले में परिजनों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने होम वर्क न करने पर बच्चे के हाथ पर डंडे से वार किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त छात्र जीवरत्नम (१०) मदुरांतकम के निकट मलैपालयम गांव का रहने वाला है।

वह मंगलवार को स्कूल गया था। टीचर ने होमवर्क के बारे में पूछा तो उसने पूरा नहीं करने की बात कही। इस पर शिक्षक ने उसे बहुत मारा। इसकी वजह से उसके बाएं हाथ में गंभीर चोट आई। बच्चे के हाथ में दर्द ज्यादा होने पर उसका एक्सरे करवाया गया तो पता चला उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया है।
बाद में उसे चेंगलपेट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके हाथ पर प्लास्टर चढ़ाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो