ब्रिटेन से तमिलनाडु लौटे 5 और लोग पाए गए कोरोना संक्रमित, अब तक कुल 10 मामले सामने आए
-तमिलनाडु में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 9000 के करीब
- ब्रिटेन से आने वाले दस लोग कोरोना संक्रमित

चेन्नई.
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 1,019 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को 8.13 लाख के पार पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामले नौ हजार के करीब रह गए। इस बीच राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढकऱ 97 फीसदी के पार पहुंच गई है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामलों में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 11 और मरीजों की जान चली गई जिससे मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 12,059 हो गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढकऱ 8,13,161 पहुंच गई है। इस दौरान राज्य में 1,098 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढकऱ 7,92,063 हो गई, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढकऱ 97.40 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 90 की और कमी दर्ज की गई जिससे इन मामलों की संख्या घटकर अब 9,039 रह गई। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में तमिलनाडु चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों के मामले में कर्नाटक के बाद इसका तीसरा स्थान है।
10 हुई ब्रिटेन से आने वाले संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ब्रिटेन से तमिलनाडु लौटने वाले 5 अन्य लोग शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। अबतक राज्य में ब्रिटेन से लौटने वाले 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। ये वे लोग है जो ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण का नया स्वरूप स्ट्रेन मिलने के बाद तमिलनाडु लौटे थे। चेन्नई में 4, तंजावूर-3, नीलगिरि-1, तेनी-1 और मदुरै-1 है।
विभाग के अनुसार 21 से 23 दिसम्बर के बीच ब्रिटेन से तमिलनाडु लौटने वाले 49 लोगों की पहचान की गई है और उनमें से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। 21 नवम्बर से 21 दिसम्बर के बीच ब्रिटेन से तमिलनाडु आने वाले लोगों की संख्या 2300 है। इनमें से 1362 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें से 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है जबकि 318 लोगों के नमूनों की जांच होनी बाकी है।
कोरोना संक्रमित 10 मरीजों के संपर्क में आने वाले 81 लोगों में 4 लोग कोरोना हो गए है। जबकि 44 लोगों के नमूनों का रिपोर्ट आना बाकी है। ब्रिटेन से लौटने वाले लोग और कोरोना संक्रमित लोगों को अलग अलग आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी अलग आइसोलेशन में रखा गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज