चेन्नई महानगर के वड़पलनी मुरुगन मंदिर में शनिवार को थाई पूसम के अवसर पर सवारी निकाली गई जिसके आगे दुग्ध कलश लेकर भक्त चले। कुछ भक्त मन्नत के तहत अंगारों पर भी गुजरे। दुग्ध कलश यात्रा में सैंकड़ों भक्तों ने जयकारे लगाते हुए हिस्सा लिया। थाई पूसम पर्व भगवान मुरुगन के प्रति आस्था और श्रद्धा अर्पण के लिए मनाया जाता है।
चेन्नई महानगर के वड़पलनी मुरुगन मंदिर में शनिवार को थाई पूसम के अवसर पर सवारी निकाली गई जिसके आगे दुग्ध कलश लेकर भक्त चले। कुछ भक्त मन्नत के तहत अंगारों पर भी गुजरे। दुग्ध कलश यात्रा में सैंकड़ों भक्तों ने जयकारे लगाते हुए हिस्सा लिया। थाई पूसम पर्व भगवान मुरुगन के प्रति आस्था और श्रद्धा अर्पण के लिए मनाया जाता है।