कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री दौरे की तैयारियों का जायजा लेते कलक्टर।

नेल्लोर. मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू के 8 जून को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर कलक्टर मुत्यालाराजू ने जायजा लिया। कलक्टर व पुलिस अधीक्षक पीएचडी रामकृष्ण ने संबंधित शाखाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ज्वालदिने गांव में पोट्टी श्रीरामालू स्मारक भवन में जन सभा को संबोधित करेंगे। वे ग्रामीणों से बातचीत भी करेंगे। मुख्यमंत्री यहां स्वामी मंदिर के कल्याण मंडपम एवं छात्रावास भवन का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद वीआरसी मैदान में आयोजित नव निर्माण दीक्षा कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे यहां फोटो प्रदर्शनी देखने भी जाएंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज