इकलौते पुत्र की मौत के सदमे में दम्पती ने दी जान
हादसे में मौत से दम्पती शक्तिवेल व सुधा को गहरा सदमा लगा

कोय बत्तूर. तिरुपुर जिले के अविनाशी में एक हृदय विदारक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। सड़क हादसे में अपने इकलौते पुत्र की मौत पर दम्पती ने जहर खा कर जान दे दी। पुलिस सूत्रों ने बताया किदम्पती का पुत्र निशांत( 22 ) सोमवार रात अपने दोस्त कृपाकरण के साथ उसके गांव पल्लापालयम से लौट रहा था। दोनों मोटरसाइकिल से अविनाशी आ रहे था। रास्ते में एक लौडर टै पो से बाइक की टक्कर में निशांत की मौत हो गई। अपने इकलौते पुत्र की हादसे में मौत से दम्पती शक्तिवेल व सुधा को गहरा सदमा लगा। उन्होंने जैसे -तैसे बेटे का अंतिम संस्कार किया । बाद में दोनों ने जान देने का फैसला करते हुए जहर खा लिया। थोड़ी देर बाद उनकी तबीयत बिगडऩे पर रिश्तेदारों को पता लगा तो दोनों को तत्काल अस्पताल ले गए , जहां दोनों का दम टूट गया। यह खबर जिसने भी सुनी गमगीन हो गया। शक्तिवेल खेती बाड़ी करता था। दोनों पति-पत्नी अपने बेटे के साथ हंसी -खुशी की जिन्दगी बिता रहे थे। वे जल्द से जल्द निशांत की शादी करने की भी योजना बना रहे थे। इस बीच हुए सड़क हादसे ने उनके सपने को तोड़ कर रख दिया। पुलिस ने द पती के शव मोर्चरी में रखवाए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने संदिग्धावस्था में मौत का मामला दर्ज किया है।
मोबाइल छीन कर भागे दो उचक्कों को जनता ने दबोचा
कोयम्बत्तूर. तिरुपुर के आंदिपालयम में एक होटल संचालक का मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे दो उचक्कों को लोगों ने पकड़ कर पहले पीटा व फिर पुलिस को बुला कर सौंप दिया। सूत्रों ने बताया कि आंदिपालयम में होटल संचालक सत्यमूर्ति सुबह अपने घर से होटल की ओर जा रहे थे। वे मोबाइल फोन पर बात करते हुए पैदल ही जा रहे थे। इसी दौरान दो युवक उनके पास आए व मोबाइल को छीन कर भागने लगे।लेकिन सत्यमूर्ति घबराए नहीं। उन्होंने उचक्कों को पकडऩे की कोशिश की। इस दौरान मोबाइल फोन गिर गया , लेकिन उचक्के भाग निकले। सत्यमूर्ति ने शोर मचा कर आगे जा रहे लोगों से दोनों को पकडऩे के लिए कहा। लोगों ने दोनों को घेर कर दबोच लिया। पहले दोनों की पिटाई की और बाद में पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने बताया कि ये दोनों शंकर और चन्द्रू इसी इलाके के हैं। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने गिर तार कर लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज