scriptकिशोरी के कथित बलात्कार के दूसरे आरोपी ने किया आत्मसमर्पण | The second accused of alleged rape of teenager surrendered | Patrika News

किशोरी के कथित बलात्कार के दूसरे आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

locationचेन्नईPublished: Nov 13, 2018 12:49:37 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

– सेलम के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष

rape,accused,surrendered,teenager,alleged,

किशोरी के कथित बलात्कार के दूसरे आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

धर्मपुरी. जिले की एक सत्रह वर्षीया किशोरी के कथित बलात्कार के दूसरे आरोपी रमेश ने पड़ोसी जिले सेलम में आत्मसमर्पण कर दिया। इस मामले में पहले आरोपी सतीश को पुलिस ने रविवार को ही येरकाडु स्थित उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया था। उल्लेखनीय है कि रमेश 5 नवंबर को घटना वाले दिन से ही फरार चल रहा था तथा सोमवार को उसने सेलम के न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान जांच अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि आरोपी रमेश ने सोमवार लगभग दोपहर 12.30 बजे मजिस्ट्रेट के सामने आत्मसर्पण कर दिया। रमेश ने पहले आरोपी सतीश की गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर ही आत्मसमर्पण कर दिया। वहां से जिला पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर सेलम केंद्रीय कारागार भेज दिया। गौरतलब है कि लगभग सप्ताह भर पहले 5 नवंबर को आरोपी सतीश एवं रमेश ने बारहवीं में पढऩे वाली नाबालिग का कथित तौर पर उस समय बलात्कार कर दिया था जब वह अपने घर के पास शौच करने गई थी। घटना के दौरान पीडि़ता के रिश्तेदारों की आवाज सुनने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। इस बीच नित्या ने इस घटना की जानकारी अपने अभिभावकों को दी लेकिन जब वे पुलिस के पास शिकायत करने गए तो पुलिस ने दोनों आरोपियों पर बलात्कार का मामला दर्ज करने से इनकार करते हुए यौन शोषण की शिकायत दर्ज करने के लिए कहा। कुछ दिन बाद उल्टी और चक्कर आने की शिकायत के बाद नित्या की धर्मपुरी जनरल अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार को उसकी मृत्यु के बाद कई समूहों ने इस मामले में पुलिस एवं जिले के अधिकारियों के उदासीन रवैये को लेकर उनकी निंदा भी की। गांव में दिहाड़ी मजदूरी का काम करने वाले नित्या के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके गांव आकर लडक़ी का मेडिकल जांच कराने के लिए रिश्वत की मांग भी की थी। कथित तौर पर यह बलात्कार के एक दिन बाद की घटना है। अभिभावकों के इस आरोप के बाद जिला कलक्टर एस. मलरविजी ने रविवार को नित्या के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि यदि उनकी बात सच साबित हुई तो दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी को भी वहां से हटाकर उसकी जकह अरूर की इंस्पेक्टर लक्ष्मी को तैनात कर दिया गया है। हालांकि सोमवार को भी ग्रामीणों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर विरोध-प्रदर्शन करते हुए आरोपी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो