भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला गया। मैच शुरू होने से पूर्व स्टेडियम के बाहर चहल-पहल नजर आई।
टीम इंडिया को चीयर करने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों में खासा उत्साह दिखा। राष्ट्रीय झंडे की बिक्री भी खूब हुई।
खेल प्रेमियों ने अपने चेहरों पर भी तिरंगा बनाकर टीम इंडिया का हौसला अफजाई किया। क्रिकेट के प्रति बच्चों की दीवानगी भी देखती ही बन रही थी। बच्चे हाथों में तिरंगा और टीम इंडिया की तरह जर्सी पहन कर पहुंचे।
इस दौरान तिरंगे और स्पोर्टस कैप की बिक्री भी खूब हुई। स्टेडियम के बाहर झंडे, दोनों टीमों की जर्सी और टोपियां बेचते कई विक्रेता नजर आए।
MAGAN DARMOLA