Tamilnadu : बिल्डर के घर चोरी की गुत्थी सुलझी
-100 सवरन सोने के गहनों ( Gold ) की हुई थी चोरी

चेन्नई. महानगर पुलिस ने हाल ही वलसरवाक्कम में बिल्डर आरमुगम के घर में हुई चोरी की गुत्थी को सुलझा लेने का दावा कर मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ के बाद अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 63 सवरन के गहने, 4 लाख रुपए कैश और एक कार बरामद की है। बिल्डर के घर से 100 सवरन के गहने और दो लाख नकदी चोरी हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों में से एक आनंद (35) चेन्नई के कोव्वूर का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर पुलिस की विशेष टीम ने कोयम्बत्तूर निवासी मुरुगनाथन (37), तिरुवल्लूर जिला निवासी जीवानाथन (34) और सेलम निवासी शंकरपांडियन (46) को गिरफ्तार किया है। तीनों को कोयम्बत्तूर से ही गिरफ्तार किया गया है।
वलसरवाक्कम में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और एक संदिग्ध को दबोच लिया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की और उसके साथियों के नाम और ठिकाने की जानकारी दी। पुलिस ने एक साथ तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज