चेन्नई

Loksabha Election 2024: त्रिकोणीय मुकाबले के लिए तैयार है तमिलनाडु का तेनी लोकसभा क्षेत्र

– तेनी सीट पर अन्नाद्रमुक ने दिए हैं चौंकाने वाले नतीजे

चेन्नईMar 27, 2024 / 04:18 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Loksabha Election 2024: त्रिकोणीय मुकाबले के लिए तैयार है तमिलनाडु का तेनी लोकसभा क्षेत्र

चेन्नई.

तमिलनाडु का प्रमुख लोकसभा निर्वाचन सीटों में से एक तेनी सीट 2008 में अस्तित्व में आई। यहां पहली बार साल 2009 में लोकसभा का चुनाव हुआ था। अब तक का रिकॉर्ड है कि सीट पर ज्यादातर समय अन्नाद्रमुक का दबदबा रहा और इसे अन्नाद्रमुक के गढ़ के रूप में जाना जाता है। हालांकि तीनों बार हुए लोकसभा चुनावों में तीन अलग अलग चेहरे देखने मिलेंगे। इस वजह से बीच-बीच में कांग्रेस खिसक खिसक कर आगे बढ़ रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से अभी त्रिकोणीय मुकाबले के समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल एएमएमके पार्टी प्रमुख टीटीवी दिनकरण तेनी से चुनाव लड़ेंगे तो पी सेंथिलनाथन को तिरुचि क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि पी सेंथिलनाथन ने पिछले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।

तेनी सीट की पहचान क्या है?

तेनी लोकसभा सीट नदी और बांध के लिए भी जानी जाती है। यहां कई नदियां हैं- वैगै नदी, कोटागुडी नदी, वरगनाथी नदी, षणमुगनाथी नदी, बोडियाकन्नूर नदी और मंजलार नदी। जिले में कई अहम बांध भी हैं जैसे लोअर पेरियार बांध, वैगै बांध, षणमुगनाथी बांध और सोदुपरै बांध। पूरे जिले में 27 वन क्षेत्र हैं इस लिहाज से यहां का करीब 33 फीसदी भाग वन क्षेत्र कहलाता है बाकी काफी हिस्सों में जलाशय हैं। इस प्रकार यहां करीब 40 फीसदी हिस्सा खेती के लिए बच जाता है जो यहां की अर्थव्यवस्था का आधार है।

इस संसदीय चुनाव में तेनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम से वीडी नारायणसामी, अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम से टीटीवी दिनकरण, द्रविड मुनेत्र कषगम से तंग तमिलसेल्वन और नाम तमिलर कच्ची से मथेन जयपाल प्रमुख उम्मीदवार हैं। इस सीट पर 2014 और 2019 में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था। इन दोनों ही चुनाव में अन्नाद्रमुक के सांसद चुनकर आए थे। 2014 में आर. पार्तीबन तो 2019 में आर. रवींद्रनाथ अन्नाद्रमुक टिकट पर सांसद बने, कांग्रेस दूसरे नम्बर रही। एआईएडीएमके को करीब 43 फीसदी तो कांग्रेस को करीब 37 फीसदी वोट मिले थे।तेनी लोकसभा सीट का जातीय गणित

तेनी लोकसभा क्षेत्र में मदुरै और तेनी के भाग आते हैं। यहां की साक्षरता दर 71.51 प्रतिशत है। 2011 की जनगणना के अनुसार तेनी सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या 323,243 यानी 20.8 प्रतिशत है। वहीं 4.9 प्रतिशत मुस्लिम तो 3.09 प्रतिशत ईसाई मतदाता हैं। ग्रामीण मतदाता करीब 870,269 यानी 56 प्रतिशत है जबकि शहरी मतदाता करीब 683,782 यानी 44 प्रतिशत है। साल 2019 के आम चुनाव के मुताबिक यहां कुल मतदाता 1554051 थे। इस साल यहां 1783 केंद्रों पर 74.8 प्रतिशत रिकॉर्ड हुए।

बॉक्स में देवें2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे :

उम्मीदवार का नाम परिणाम कुल वोट

रवीन्द्रनाथ कुमार पी. जीते 504813 वोट

इलंगोवन ईवीकेएस हारे 428120 वोट

तंग तमिलसेल्वन हारे 144050 वोट

शगुल हमीद हारे 27864 वोट

तेनी : उम्मीदवारों की सूचीवीटी नारायणसामी : ऑल इंडिया अन्ना द्रविड मुनेत्र कषझम

टीटीवी दिनकरण : अम्मा मक्कल मुनेत्र कषझमतंग तमिलसेल्वन : ्द्रविड मुनेत्र कषगम

मथेन जयपाल : नाम तमिलर कच्ची

Home / Chennai / Loksabha Election 2024: त्रिकोणीय मुकाबले के लिए तैयार है तमिलनाडु का तेनी लोकसभा क्षेत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.