scriptराजनीतिक रुख में कोई बदलाव नहीं: रजनीकांत | There is no change in political stance: Rajinikanth | Patrika News

राजनीतिक रुख में कोई बदलाव नहीं: रजनीकांत

locationचेन्नईPublished: Apr 10, 2019 03:09:41 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

-कमल हासन से अच्छे संबंधों को खराब करने की कोशिश नहीं करें-नदियों के एकीकरण के लिए भाजपा का घोषणापत्र सराहनीय

Rajinikanth,no,change,political,there,stance,

राजनीतिक रुख में कोई बदलाव नहीं: रजनीकांत

चेन्नई. सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को अभिनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल नीदि मय्यम का समर्थन करने वाली अफवाहों का खंडन कर कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है। अपने पोएस गार्डन आवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रजनीकांत ने कहा उन्होंने पहले ही अपने राजनीतिक रुख को साफ कर दिया था और अब उसमें किसी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है। जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है तो रुख साफ है। ऐसे में मेरे और कमल हासन के बीच किसी प्रकार का मनमुटाव पैदा करने की कोशिश नहीं की जाए।
अपनी नई फिल्म ‘दरबार’ की शूटिंग के लिए मुम्बई रवाना होने से पहले रजनीकांत ने कहा कि वे भाजपा के चुनावी घोषणापत्र सराहनीय है क्योंकि उसमें नदियों का एकीकरण कर जल संकट से छुटकारा दिलाने की बात की गई है। पहले ही इस मुद्दे पर चर्चा कर चुके हैं कि राज्य के लिए सबसे गहन मुद्दा पानी की समस्या है। ऐसे में नदियों को आपस में जोडऩे की जरूरत है। उन्होंने कहा नदियों को जोडऩे को लेकर उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से भी चर्चा की थी। ऐसे में भाजपा के घोषणापत्र में इस मुद्दे का जिक्र होना सराहनीय है। उन्होंने कहा नदियों का एकीकरण गरीबी का समाधान बनेगा और लोगों के लिए रोजगार का अवसर पैदा करेगा। इस मुद्दे पर ज्यादा चर्चा नहीं की जा सकती है क्योंकि यह चुनाव का समय है।
उन्होंने कहा फिल्म ‘दरबार’ के फस्र्ट लुक पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो