scriptतीन दिवसीय शैक्षणिक कार्यशाला कल्पवृक्ष 2019 की शुरुआत | three-day educational workshop for ophthalmology students from all ove | Patrika News

तीन दिवसीय शैक्षणिक कार्यशाला कल्पवृक्ष 2019 की शुरुआत

locationचेन्नईPublished: Aug 16, 2019 05:10:42 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

यह 13वां वार्षिक सतत चिकित्सा शिक्षा (पोस्ट ग्रेजुएट) कार्यक्रम है।

three-day educational workshop for ophthalmology students from all over India

तीन दिवसीय शैक्षणिक कार्यशाला कल्पवृक्ष 2019 की शुरुआत

डा.अग्रवाल आई हास्पिटल की ओर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षणिक कार्यशाला कल्पवृक्ष 2019 की शुरुआत शुक्रवार को हुई। इस कार्यशाला में देश भर से नेत्र विज्ञान के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। यह 13वां वार्षिक सतत चिकित्सा शिक्षा (पोस्ट ग्रेजुएट) कार्यक्रम है। कार्यक्रम के आयोजन में आई रिसर्च सेंटर का भी योगदान है। कार्यक्रम का उद्घाटन एआईओएस के जनरल सेक्रेटरी डा.नम्रता शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन डा.अमर अग्रवाल ने की। इसमें 50 से अधिक मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अनुभवी एवं विशेषज्ञ शिक्षकों को सुना एवं परस्पर संवाद, विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के तीसरे दिन दिलचस्प केस प्रजेंटेशन किया गया। विद्यार्थियों को शिक्षकों से क्लिनिकल केस प्रस्तुति तथा लेटेस्ट हाईटेक बायो मेडिकल यंत्र पर जानकारी प्राप्त हुई। नए चिकित्सकों को अत्याधुनिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिली और उनका ज्ञान अद्यतन, बेहतर कौशल प्राप्त हुआ। इस मौके पर डा.जे.अग्रवाल एक्जेमपलरी अवार्ड तथा डा.वी.वेलायुतम कंसीस्टेंट परफार्मर अवार्ड एवं डा. (श्रीमती) टी.अग्रवाल अवार्ड दिए गए। इस दौरान क्विज, प्रायोगिक एवं लाइव सर्जरी सत्र भी हुए। भेंगेपन पर विशेष चर्चा की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो