चेन्नईPublished: Sep 27, 2022 08:13:51 pm
MAGAN DARMOLA
चेन्नई. भारतीय सभ्यता संस्कृति के बहुआयामी और बहुभाषी स्वरूप की चर्चा, उत्तर और दक्षिण के बीच सहकार व अंतर्संवाद, भाषा सीखने की प्रयोजनशीलता और तमिलनाडु सहित दक्षिणी राज्यों में हिन्दी के विकास व विस्तार जैसे बिन्दुओं के साथ केंद्रीय हिन्दी निदेशालय और एसआरएम आइएसटी के मानविकी संकाय के हिन्दी विभाग की तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का मंगलवार को उद्घाटन हुआ। 'दक्षिण में हिन्दी की लोकप्रियता' शीर्षक संगोष्ठी में राजस्थान पत्रिका मीडिया पार्टनर है।