चेन्नई

छुट्टियों के चलते ट्रेन एवं विमान सेवाओं की मांग बढ़ी

छुट्टियों के चलते ट्रेन एवं विमान सेवाओं की मांग बढ़ी

चेन्नईJan 23, 2021 / 10:47 am

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

tickets

चेन्नई. गणतंत्र दिवस के आसपास छुटटियों के चलते ट्रेन एवं उड़ानों में डिमांड बढ़ गई है। घरेलू हवाई किराए में वृद्धि हुई है और शनिवार को यात्रा के लिए ट्रेनें भरी हुई हैं। गणतंत्र दिवस मंगलवार को है। कई लोग चार दिनों की छुट्टी पाने के लिए सोमवार को छुट्टी ले रहे हैं। गुरुवार को सरकारी अवकाश है। शनिवार और रविवार को उड़ानों और ट्रेनों में सीटों की मांग अधिक होती है। चेन्नई से दिल्ली तक का एकतरफा किराया 7,000 रुपए के करीब है और मुंबई के लिए यह लगभग 6,000 रुपए है। कोलकाता, मदुरै और बेंगलुरू के लिए उड़ानें महंगी हैं।
मदुरै और तूतीकोरिन के लिए टिकट महंगे

मदुरै और तूतीकोरिन के लिए टिकट महंगे हैं क्योंकि उड़ानों की संख्या कम है। एक तरफ के टिकट की कीमत मदुरै में 3,500 रुपए से 6,000 रुपए और शनिवार को तूतीकोरिन में 6,000 रुपए से 6,200 रुपए है। चेन्नई हवाई अड्डे ने भी घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 230 कर दी है। ईजी माई ट्रिप डा़ट काम के निशांत पिट्टी ने कहा, सप्ताहांत के लिए किराए में वृद्धि हुई है।

Hindi News / Chennai / छुट्टियों के चलते ट्रेन एवं विमान सेवाओं की मांग बढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.