तिरुमंगलम के सहायक आयुक्त पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज
Publish: Apr, 17 2018 08:25:45 PM (IST)

डीवीएसी के अधिकारियों ने दर्ज किया
चेन्नई.
सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधी निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने मंगलवार को तिरुमंगलम के सहायक आयुक्त पी. के. कामिल बाशा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि डीवीएसी के अधिकारियों ने तिरुमंगलम रेंज के सहायक आयुक्त पी. के. कामिल बाशा के कार्यालय में पिछले शुक्रवार को छापेमारी कर बेहिसाबी ५.०८ लाख रुपए बरामद किए थे।
उस पर आरोप था कि जमीन खरीदने में कॉन्टे्रक्टर से करीब पांच लाख रुपए की रिश्वत ली थी। छापेमारी के दौरान उसके कार्यालय से २.५ लाख रुपए की नकदी भी बरामद हुई थी। उसी दौरान पेशे से कॉन्टे्रक्टर कोडंगयूर निवासी सेल्वम उससे मिलने पहुंचा। अधिकारियों ने उससे पूछताछ की और उसकी जांच की तो उसके पास २.५८ लाख रुपए मिले जो वह बाशा को देने के लिए लाया था। उनको जब्त कर लिया गया।
डीवीएसी के अधिकारियों ने लाखों की रकम कार्यालय में रखने का कारण पूछा तो उसने अपने बेटे की मेडिकल की पढ़ाई के लिए जमीन बेचने का बहाना बनाया। मामले की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि बाशा और उनकी टीम भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त हैं। बाशा पर दो धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कोलकाता निवासी
यौन शोषण की कोशिश के आरोप में युवक गिरफ्तार
चेन्नई.
आदम्बाक्कम पुलिस ने एक बच्ची के साथ यौन शोषण करने की कोशिश करने के आरोप में २४ वर्षीय युवक जाहिर मंडल को गिरफ्तार किया है। मूल रूप से कोलकाता निवासी मंडल ने स्थानीय इलाके में मजदूरी करता था। वह इसी इलाके में रहने वाले एक परिवार की बच्ची को बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ कुकृत्य करने का प्रयास किया लेकिन उसके अभिभावकों ने उसे बचा लिया और पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत कर दी।
दूसरी घटना में केलम्बाक्कम में बाल सुधार गृह के वार्डन को बाल अपचारी को लोहे की गर्म रॉड़ से जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि रक्षकदास ने छठी कक्षा के विद्यार्थी को बाल सुधार गृह के दूसरे अपचारी से मोबाइल छीनने पर लोहे की गर्म रॉड़ से जलाया। उस पर बाल अपचारियों को सजा देने के लिए उनका भोजन बंद करने का भी आरोप है।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज
डाउनलोड करें पत्रिका मोबाइल Android App: https://goo.gl/jVBuzO | iOS App : https://goo.gl/Fh6jyB