चेन्नई

तिरुपति तिरुकुडै उत्सव 28 से – 3 अक्टूबर को तिरुमला तिरुपति पहुंचेगा

Tirupati Thirukudai festival from 28 – will reach Tirumala Tirupati 3 October
 
हिन्दू धर्मार्थ समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में तिरुपति तिरुकुडै उत्सव 28 सितम्बर से शुरू होगा।

चेन्नईSep 27, 2019 / 01:20 pm

shivali agrawal

Tirupati Thirukudai festival from 28 – will reach Tirumala Tirupati 3 October

चेन्नई. हिन्दू धर्मार्थ समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में तिरुपति तिरुकुडै उत्सव 28 सितम्बर से शुरू होगा।


ट्रस्ट के आर.आर. गोपालजी ने बताया कि एनएससी बोस रोड स्थित केशव पेरुमाल मंदिर में 28 सितम्बर को सुबह पूजा-अर्चना के बाद 10.30 बजे उत्सव की शुरुआत होगी।

विश्व हिन्दू विद्या केन्द्र की महासचिव डॉ. गिरिजा शेषाद्रि मुख्य अतिथि होंगी। इस मौैके पर विशाखा श्री शारदा पीठाधिपटुलु स्वरूपानन्देन्द्र सरस्वती महास्वामी एवं विशाखाश्री शारदा पीठम उत्तरपीठाधिपति स्वरूपानन्द्रेन्द्रा सरस्वती स्वामी का सान्निध्य रहेगा। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी एस. वेदान्तम विशेष उद्बोधन देंगे।
उन्होंने बताया कि शोभायात्रा मंदिर से रवाना होकर एनएससी बोस रोड एवं वालटेक्स रोड से होते हुए गुजरेगी।

इसके बाद ओटेरी, कुन्नूर हाई रोड होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी।

अगले दिन 29 सितम्बर को विशेष पूजा के साथ रवानगी होगी।

फिर जीकेएम कॉलोनी, पेरम्बूर, एसआरपी कॉलोनी, विलीवाक्कम, 30 सितम्बर को पाडी, मुन्नूरपेट, मोगाप्पेयर, 1 अक्टूबर को आवड़ी, पट्टाभिराम, तिरुवल्लूर, 2 अक्टूबर को पेरिया कुप्पम, तिरुपच्चूर एवं 3 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तिरुमला तिरुपति पहुंचेगी।

Hindi News / Chennai / तिरुपति तिरुकुडै उत्सव 28 से – 3 अक्टूबर को तिरुमला तिरुपति पहुंचेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.